• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 6 drowned while taking bath in the Ganges river
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (23:49 IST)

UP: गंगा नदी में नहाते वक्त 6 डूबे, 1 की मौत व 5 लापता, तलाश में जुटे गोताखोर

UP: गंगा नदी में नहाते वक्त 6 डूबे, 1 की मौत व 5 लापता, तलाश में जुटे गोताखोर - 6 drowned while taking bath in the Ganges river
कानपुर। कानपुर के थाना बिल्हौर के अंतर्गत घाट पर गंगा नदी में स्नान करते समय 6 लोग डूब गए, वहीं पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया है। 1 युवक को बाहर निकाला जा सका है जिसे आनन-फानन में पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक अन्य बाकी 5 युवकों की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं।
 
रिश्तेदार के यहां आए थे उद्घाटन में : कानपुर के बिल्हौर के अरौल कस्बे में बरंडा गांव निवासी संदीप कटियार ने मकनपुर रोड पर एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोली है जिसका आज मंगलवार को उद्घाटन होना था। उद्घाटन में शामिल होने के लिए संदीप के रिश्तेदार कानपुर और फर्रुखाबाद से आए हुए थे। इस दौरान संदीप के रिश्तेदार के बच्चे अनुष्का उर्फ दिव्या, उसकी बहन अंशिका, सौरभ, अभय, प्रदीप, तनुष्का उसकी बहन 13 वर्षीय अनुष्का, सृष्टि व गौरी समेत 8 लोग क्षेत्र के कोठी घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे थे।
 
इस दौरान सभी के साथ गई सृष्टि व गौरी किनारे पर ही बैठ गई और अन्य सभी नहाने के लिए गंगाजी में उतर गए। नहाने के दौरान तनुष्का गहराई में जाने से डूबने लगी तो उसे बचाने के प्रयास में बाकी सभी बचाने के लिए तनुष्का के पास पहुंचे और देखते ही देखते सभी डूब गए। वहीं किनारे बैठी सृष्टि व गौरी ने सबको डूबता देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोग बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए। लेकिन तब तक सभी नदी की गहराई में चले गए थे और देखते ही देखते ग्रामीणों की नजरों से लापता हो गए।
 
मामले की जानकारी जब ग्रामीणों ने पुलिस को दी, तब गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश जारी की। तलाशी के दौरान सौरभ को गोताखोरों ने तलाश लिया लेकिन अन्य सभी की खबर लिखे जाने तक कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी थी। वहीं जब पुलिस सौरव को लेकर हैलट अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया है।
 
क्या बोले थाना प्रभारी? : थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 1 युवक को निकालकर अस्पताल भेजा गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है, वहीं गोताखोरों की सहायता से रेस्क्यू चलाया जा रहा है और जल्द ही अन्य सभी को भी तलाश लिया जाएगा।Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भाजपा को मुंबई स्थित न्यास से 2021-22 में मिले 10 करोड़ रुपए