बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Prize dacoit killed by UP STF
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (09:02 IST)

साढ़े पांच लाख के इनामी डकैत को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया

UP STF
चित्रकूट। साढ़े 5 लाख रुपए के इनामी डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ ने एक एनकाउंटर में मार गिराया है। यह उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में आतंक का दूसरा नाम था। यूपी एसटीएफ की डकैत गौरी यादव के गिरोह से मुठभेड़ हुई थी जिसमें यूपी एसटीएफ को कामयाबी मिली।
 
यूपी एसटीएफ की जाबांज टीम ने गौरी यादव के गिरोह से हुई मुठभेड़ में कुख्यात गौरी यादव को मार गिराया गया। स्पेशल इनपुट पर पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम से यूपी के चित्रकूट में बाहिलपुरवा थाना इलाके के माधा के पास हुई मुठभेड़ में साढ़े 5 लाख रुपए का इनामी डकैत गौरी यादव मारा गया।
 
इस दौरान दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं और आखिर में डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने ढेर कर दिया। डकैत गौरी यादव के सिर पर यूपी पुलिस ने 5 लाख और मध्यप्रदेश पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।
ये भी पढ़ें
UP: अमरोहा में आज होगी किसानों की महापंचायत, केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ होगी गर्जना