गाजियाबाद में तेंदुआ देख मचा हड़कंप, वीडियो हुआ वायरल
गाजियाबाद। गाजियाबाद के राजनगर इलाके में मंगलवार को एक तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर इसकी फुटेज वायरल हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के जनरेटर कक्ष में घुस गया। एक कर्मी जब जनरेटर चालू करने गया, तभी तेंदुआ उसके ऊपर कूद गया, जिसके बाद कर्मी की चीख निकल गई।
उन्होंने बताया कि उसके सहकर्मी वहां पहुंचे और तेंदुओं को लाठियों से पीटा, जिसके बाद वह पेड़ पर चढ़कर संस्थान के परिसर में घुस गया।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास में भी देखा गया। वन विभाग के 5 दल उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। (भाषा)