बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Hanuman Chalisa on laud speaker in Aligarh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (15:18 IST)

अलीगढ़ में लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा, ABVP ने 21 स्थानों पर मांगी अनुमति

Aligarh
अलीगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विदयार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों ने जिला प्रशासन से हनुमान चालीसा के पाठ के लिए यहां 21 प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति मांगी है।
 
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) राकेश पटेल ने बताया कि उन्हें एबीवीपी से आवेदन मिला है और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। प्रशासन इस मुद्दे के कानूनी पहलुओ को देख रहा है और उसके अनुसार निर्णय लेगा।
 
इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राज्य सचिव बलदेव चौधरी ने कहा कि वे इस संबंध में प्रशासन के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। अगर हमें आवश्यक अनुमति नहीं मिलती है तो हम अपनी भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे।
 
इस बीच, कुछ दक्षिणपंथी समूहों के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से शहर के विभिन्न हिस्सों में लाउड स्पीकर और अन्य उपकरण स्थापित करने के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए एक अभियान शुरू किया है।
 
ये भी पढ़ें
शौचालय में हो गया महिला का प्रसव, कमोड में फंसा बच्‍चा