गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ghost rumor in varanasi
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (12:50 IST)

वाराणसी में भूत की अफवाह से पसरा कॉलोनी में सन्नाटा, पुलिस जुटी जांच में

वाराणसी में भूत की अफवाह से पसरा कॉलोनी में सन्नाटा, पुलिस जुटी जांच में - ghost rumor in varanasi
वाराणसी। वाराणसी के गैबी इलाके की वीडीए कॉलोनी का एक भूतिया वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इसको लेकर भयभीत हैं। लेकिन क्या आपने कभी भूत देखा है? नहीं ना। लेकिन अगर आपके मोबाइल में आपकी ही कॉलोनी में भूत के होने का वीडियो आज जाए तब आप क्या कहेंगे? ऐसा ही कुछ वाराणसी के भेलूपुर की एक कॉलोनी में रह रहे लोगों के साथ हुआ।
 
वाराणसी के गैबी इलाके की वीडीए कॉलोनी का एक भूतिया वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सफेद साया कभी पार्क की चारदीवारी पर तो कभी पार्क के पम्पिंग स्टेशन के कमरे की छत पर टहलता नजर आ रहा है। जब लोगों ने कॉलोनी में कथित भूत के घूमते हुए का वीडियो देखा तो वे डर गए। कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया। लोग घर से बाहर निकलने से कतराने लगे।
 
हालांकि बाद में लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस कॉलोनी पहुंची और उसने जांच शुरू कर दी। लोगों की मानें तो सबसे पहले यह भूतिया वीडियो कॉलोनी के ही व्हॉट्सऐप ग्रुप में कुछ लड़कों ने पोस्ट किया था। इस पर जब उनसे वीडियो के बारे में जानकारी ली गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद मामले की जांच के लिए कॉलोनी के लोगों ने संबंधित थाने में शिकायत की। पुलिस के पास मामला पहुंचते ही वह भी सक्रिय हो गई है।(सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
खराब मौसम की वजह से हिमाचल नहीं जा सके पीएम मोदी, ऑनलाइन की युवाओं से बात