बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. farmer dies due to cold in UP
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जनवरी 2021 (10:14 IST)

सिंचाई के दौरान ठंड लगने से किसान की मौत

सिंचाई के दौरान ठंड लगने से किसान की मौत - farmer dies due to cold in UP
फतेहपुर। उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को खेत की सिंचाई के दौरान ठंड लगने से एक किसान की मौत हो गई। 

किशनपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंधारी सरोज ने रविवार को बताया कि महरौली गांव के मजरा शिवप्रसाद के डेरा का रहने वाला 45 वर्षीय किसान कामता निषाद शनिवार को अपने खेत की सिंचाई करने के बाद घर पहुंचा और अचानक बेहोश होकर गिर गया। अस्पताल ले जाने से पहले ही किसान की मौत हो गई।

एसएचओ ने बताया कि किसान के परिजनों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गई है ताकि प्रभावित परिवार को सरकारी मदद मिल सके।
ये भी पढ़ें
देश में 1.06 करोड़ कोरोना संक्रमित, करीब 16 लाख लोगों को लगा वैक्सीन