1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Boat accident in Lakhimpur Kheri
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (14:19 IST)

यूपी के लखीमपुर में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 8 से 10 लोग डूबे

लखीमपुर खीरी। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब घाघरा नदी में एक नाव पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 से 10 लोग डूब गए।
 
बताया जा रहा है कि नौका हादसे का शिकार हुए सभी लोग सभी धौरहरा तहसील के मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं और घाघरा पार कर खेत में काम करने के लिए जा रहे थे। उत्तराखंड में बाढ़ की वजह से घाघरा नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। इसी वजह से यह हादसा हुआ।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के शारदा बनबसा बैराज से छोड़ा गया पानी आम लोगों के लिए मुसीबत लेकर आया है। बैराज से पानी छोड़ने के बाद शारदा के किनारे पर बने दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
ये भी पढ़ें
Live Updates : क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत