गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 3 scooty riders tied a young man and dragged him on the road
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated :बरेली , शनिवार, 29 जुलाई 2023 (10:56 IST)

3 स्कूटी सवार दबंगों ने एक युवक को बांधकर सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल

3 Scooty riders Dabang
Bareilly Crime News: उत्तरप्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में मानवीयता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो (video) मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूटी सवार (scooty rider) 3 युवक एक युवक के हाथ बांधकर उसे स्कूटी से सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहे है। यह वायरल वीडियो बरेली के थान बारादरी क्षेत्र के संजय नगर होली चौराहे के पास का है।
 
जब ये स्कूटी सवार 3 युवक चलती सड़क पर एक शख्स को घसीट रहे थे, तभी यह नजारा वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसके बाद यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि स्कूटी सवार दबंग हैं, क्योंकि वह जिस अंदाज में वे स्कूटी में पीछे एक युवक को बांधकर खुलेआम खींच रहे हैं, उस अंदाल में इस वीडियो को देखकर लगता है कि न तो उन्हें कानून का डर है और न ही उनमें मानवीय भावनाएं है।
 
हालांकि पीड़ित पक्ष द्वारा अभी तक कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है और न ही स्कूटी सवार 3 युवक कौन है और क्यों इस घटना को अंजाम दे रहे थे, इसका पता ही चल पाया है। सीसीटीवी में कैद यह वीडियो 25 जुलाई 2023 का बना हुआ है, जो अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में है।
 
पुलिस को शिकायत न मिलने के कारण बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच के दर्ज आदेश दिए हैं। अब बरेली पुलिस इस वीडियो को बनाने वाले और घसीटने वालों की तलाश में है ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
घर के बाहर खड़े वाहनों से परेशान था बुजुर्ग, रोका सीएम सिद्धारमैया का रास्ता