• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 3 police subinspectors suspended
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (10:15 IST)

3 सब इंस्पेक्टर्स को भारी पड़े विकास दुबे के खजांची से संबंध

3 सब इंस्पेक्टर्स को भारी पड़े विकास दुबे के खजांची से संबंध - 3 police subinspectors suspended
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर में हुए बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई से संबंध 3 सब इंस्फेक्टर्स को भारी पड़ गए। उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने मुठभेड़ में मारे गए आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के साथ 3 पुलिसकर्मियों के संबंधों की जानकारी होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

क्या है मामला - बिकरू कांड के बाद से पुलिस लग रहे आरोपों से धूमिल हुई छवि को सुधारने के लिए कुछ दिन पहले ही आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने कड़े निर्देश देते हुए कहा था कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी अपराधी से ना तो कोई संबंध रखें और ना ही उनके कार्यक्रमों में जाए अगर ऐसा करते हुए कोई भी पुलिसकर्मी पाया जाता है तो उस पर विभागीय कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी।

इसी दौरान आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल को सूचना मिली की अपराधी विकास दुबे के खजांची जय कांत बाजपेई के ब्रह्म नगर में बने हुए मकान में उप निरीक्षक राजकुमार, उप निरीक्षक उस्मान अली और उप निरीक्षक खालिद रहे हैं। इस मकान का विवाद कानपुर विकास प्राधिकरण में भी लंबित है।

इसके बाद आईजी कानपुर में क्षेत्राधिकारी नजीराबाद श्रीमती गीतांजलि के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के आदेश दिए आई जी के आदेश पर गठित टीम ने छापेमारी की तो तीनों ही उपनिरीक्षक जय कांत बाजपेई के विवादित मकान में रहते हुए पाए गए।

इसके बाद आईजी कानपुर में तत्काल प्रभाव से तीनों ही उपनिरीक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।

क्या बोले आईजी कानपुर - आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया कि जय कांत बाजपेई के विवादित मकान पर जब छापेमारी की गई तो मौके पर तीन पुलिसकर्मी निवास करते हुए पाए गए जिसमें उप निरीक्षक राजकुमार,थाना कर्नलगंज, उस्मान अली थाना अनवरगंज व उप निरीक्षक खालिद थाना रायपुरवा में पोस्टेड है।
जब कि जयकान्त बाजपेई व उसके अन्य साथियों पर गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जा चुकी है तथा बिकरू कांड में भी यह अभियुक्त है।

गैंगेस्टर के विवादित मकान में इन पुलिस कर्मियों के रहने से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। इन तीनों पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं तथा उक्त मकान तत्काल प्रभाव से खाली करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
24.64 लाख करदाताओं को 88,652 करोड़ का आयकर रिफंड