48 दिन में 1 करोड़ लोगों ने किए रामलला के दर्शन
Ayodhya Ram Mandir news : अयोध्या में 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अब तक 1 करोड़ लोग रामलला के दर्शन कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या पहुंचे और राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने अयोध्यावासियों को लगभग एक हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोग बोलते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा! श्री अयोध्या धाम में अब तक 1 करोड़ श्रद्धालु तो ऐसे ही आ गए हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूर्यवंश की राजधानी देश की पहली सोलर सिटी बन रही है।