• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. 5 दिन की तेजी के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आई स्थिरता, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 नवंबर 2020 (08:57 IST)

5 दिन की तेजी के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आई स्थिरता, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव

Petrol Diesel | 5 दिन की तेजी के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आई स्थिरता, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 5 दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने के बाद दोनों ईंधनों की कीमत में बुधवार कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले 5 दिनों में डीजल 95 और पेट्रोल 53 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को 2 प्रतिशत से अधिक महंगा होने के बाद मंगलवार को भी कच्चा तेल अंतरराष्ट्रीय मजबूत रहा। मार्च के बाद पहली बार इसके भाव 47 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंचे हैं।
 
कोरोनावायरस के लिए वैक्सीन की अच्छी खबरों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में मजबूती देखी गई। 20 नवंबर को 48 दिनों तक लगातार स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधनों के दामों में पहली बार बढ़ोतरी हुई थी।
 
दिल्ली में पेट्रोल 81.59 रुपए जबकि डीजल 71.41 रुपए प्रति लीटर और वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 88.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.90 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहे। कोलकाता में पेट्रोल 83.15 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.98 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.64 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.88 रुपए प्रति लीटर रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Live Updates : निवार तूफान का असर, चेन्नई में भारी बारिश, तेज हवाएं चलने से गिरे पेड़