• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. petrol rates increased after 48 days
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 नवंबर 2020 (08:57 IST)

58 दिन के बाद बढ़े पेट्रोल के दाम, 48 दिन बाद महंगा हुआ डीजल, जानिए क्या हैं नए दाम...

58 दिन के बाद बढ़े पेट्रोल के दाम, 48 दिन बाद महंगा हुआ डीजल, जानिए क्या हैं नए दाम... - petrol rates increased after 48 days
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने लंबी स्थिरता के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया है। 58 दिन के बाद बढ़े पेट्रोल के दाम, 48 दिन बाद महंगा हुआ डीजल।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों में डीजल के दाम 22 से 25 पैसे और पेट्रोल के 17 से 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में डीजल 22 पैसे और पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है।
 
अमेरिका में पिछले सप्ताह तेल भंडार में बढ़ोतरी और ओपेक सदस्यों के उत्पादन में बढ़ोतरी पर सहमति जताने से हालांकि कच्चे तेल के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी थी।
 
घरेलू बाजार में इससे पहले डीजल के दाम में अंतिम बार संशोधन दो अक्टूबर को हुआ था,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 58 दिन से स्थिर थीं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी।
 
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.23 रुपए जबकि डीजल 70.68 रुपए प्रति लीटर हो गए।
 
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.92 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.11 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
कोलकाता में पेट्रोल 82.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.24 रुपए प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.17 रुपए प्रति लीटर रही। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मेवालाल चौधरी के इस्तीफे से खुश हुए तेजप्रताप, तेजस्वी के निशाने पर नीतीश कुमार