शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. SBI debit card annual charges to be increased by 1 april
Last Updated : गुरुवार, 28 मार्च 2024 (12:03 IST)

SBI का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है

1 अप्रैल से महंगा पड़ेगा Debit card का इस्तेमाल

sbi card
SBI Debit card news : अगर भारतीय स्टेट बैंक में आपका खाता है और बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल 1 अप्रैल से आपको बैंक का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करना खासा महंगा पड़ने वाला है। बैंक ने इस पर लगने वाले एनुएल मेंटेनेंस चार्जेस बढ़ाने का फैसला किया है। 
इन कार्ड्स के मेंटेनेंस चार्ज में 75 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस फैसले का असर बैंक के 45 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों पर पड़ेगा।
 
अब हर कार्ड के मेंटेनेंस चार्ज पर जीएसटी अलग से लगेगी। अगर किसी कार्ड का मेंटेनेंस चार्ज 125 रुपए है तो उसमें जीएसटी और जोड़ी जाएगी। क्लासिक-सिल्वर-ग्लोबल-कॉन्टेक्लैस डेबिट कार्ड के लिए आपको 125 रुपए लगते थे अब 200 रुपए लगेंगे।
 
युवा-गोल्ड-कॉम्बो डेबिट कार्ड-माई कार्ड के लिए 175 की जगह 250 रुपए चुकाने होंगे। प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए 325 रुपए और प्राइड-प्लेटिनम बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए 425 रुपए देने होंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta