• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Remember 6 things to make your journey safe in train
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2020 (12:14 IST)

सावधान, रेलयात्रा के दौरान 6 बातों का रखें विशेष ध्यान

सावधान, रेलयात्रा के दौरान 6 बातों का रखें विशेष ध्यान - Remember 6 things to make your journey safe in train
नई दिल्ली। रेल यात्रा के दौरान जरा सी लापरवाही से कई बार लोगों की जान पर बन आती है। अगर रेल यात्री कुछ बातों का ध्यान रखें तो हादसों का शिकार होने से बचा जा सकता है। दक्षिण रेलवे ने भी ट्‍वीट कर यात्रियों से अपील की है कि रेल यात्रा के दौरान थोड़ी सावधानी रखें और अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाए। आइए डालते हैं उन 6 बातों पर नजर जिनका रेल यात्रा के दौरान ध्यान रखा जाना चाहिए...
 
1. अकसर देखा जाता है कि लोग ट्रेन में गेट के पास खड़े होकर मोबाइल पर बात करते हैं। यह गलती जानलेवा साबित हो सकती है। ट्रेन में चढ़ते या ट्रेन से उतरते समय फोन पर बात करने से बचना चाहिए।
 
2. ट्रेन में सफर करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपकी कमर पर टंगा बैग ट्रेन के बाहर नहीं हो।
 
3. कई लोग एकदम समय पर स्टेशन पहुंचते हैं और भागते हुए ट्रेन पकड़ते हैं। इस तरह से वे हादसे को बुलावा देते हैं। अत: ट्रेन चलने से 5 मिनट पहले स्टेशन पहुंचे और किसी भी स्थिति में भागकर ट्रेन में नहीं चढ़े और न हीं इस तरह ट्रेन से उतरने का प्रयास करें। 
 
4. रेलवे परिसर में घूमते समय हेडफोन का इस्तेमाल नहीं करें। 
 
5. आप अपने साथ ही अन्य यात्रियों का भी ध्यान रखें। अगर कोई यात्री इस तरह की गलती करता है तो उसे तुरंत टोकें। इस तरह आप एक बेशकीमती जान बचा सकते हैं। 
 
6. फुट बोर्ड पर यात्रा करने से बचें।