गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Rainy Season Hacks Musty smell from clothes during monsoon
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 27 जुलाई 2024 (16:52 IST)

Rainy Season Hacks: बारिश में कपड़ों से सीलन की बदबू दूर करने के 5 आसान टिप्स

मानसून में ऐसे करें कपड़ों से सीलन की बदबू दूर, कपड़ो से आएगी खुशबू

Rainy Season Hacks
Rainy Season Hacks
Rainy Season Hacks : बारिश का मौसम आते ही कपड़ों में सीलन की बदबू आना एक आम समस्या है। नमी और ठंडी हवा के कारण कपड़े सूखने में समय लगता है, जिससे उनमें एक ख़ास तरह की बदबू आ जाती है। परेशान न हों, इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ आसान टिप्स हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं...ALSO READ: बारिश के मौसम में मक्खियों ने कर दिया है परेशान तो ट्राई करें ये टिप्स
 
1. धूप में सुखाएं:
बारिश के दिनों में भी अगर धूप निकलती है, तो कपड़ों को धूप में सुखाने का प्रयास करें। धूप की किरणें कपड़ों से नमी को दूर करने में मदद करती हैं और सीलन की बदबू भी खत्म कर देती हैं। अगर धूप नहीं निकलती है, तो कपड़ों को हवादार जगह पर सुखाने की कोशिश करें। ALSO READ: बारिश के मौसम में बाथरूम और बालकनी में आने लगे हैं केंचुए तो करें एय 4 उपाय
 
2. वेंटिलेटर और पंखे का इस्तेमाल:
घर के अंदर कपड़े सुखाते समय वेंटिलेटर और पंखे का इस्तेमाल करें। ये कपड़ों में हवा का संचार बनाए रखते हैं, जिससे वे जल्दी सूखते हैं और सीलन की बदबू कम होती है।
 
3. सिरका का प्रयोग:
सीलन की बदबू दूर करने के लिए कपड़ों को धोते समय पानी में थोड़ा सा सिरका मिलाएं। सिरका एक प्राकृतिक डिओडोरेंट है जो बदबू को खत्म करने में मदद करता है। धोने के बाद कपड़ों को अच्छी तरह से धो लें ताकि सिरके की गंध न रहे।
 
4. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल:
बेकिंग सोडा भी एक प्रभावी डिओडोरेंट है। कपड़ों को धोने के बाद उनमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर 1-2 घंटे के लिए रख दें। फिर कपड़ों को अच्छी तरह से धो लें। बेकिंग सोडा सीलन की बदबू को दूर करने में मदद करेगा।
 
5. सूखे कपड़े में रखें:
कपड़ों को धोने के बाद उन्हें तुरंत सूखे कपड़े में लपेटकर रख दें। यह कपड़ों में नमी को सोखने में मदद करेगा और सीलन की बदबू आने से रोकेगा।
Rainy Season Hacks
अतिरिक्त टिप्स:
  • कपड़ों को धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह से हिलाकर रखें ताकि उनमें हवा का संचार हो सके।
  • कपड़ों को धोने के बाद उन्हें तुरंत सुखाने का प्रयास करें।
  • कपड़ों को धोने के लिए ऐसे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें जो सीलन की बदबू को दूर करने में मदद करे।
  • कपड़ों को धोने के बाद उन्हें सीधे धूप में सुखाना सबसे अच्छा तरीका है।
बारिश के मौसम में कपड़ों में सीलन की बदबू एक आम समस्या है, लेकिन इन आसान टिप्स को अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। अपने कपड़ों को साफ़ और ताज़ा रखने के लिए इन टिप्स का पालन करें और बारिश के मौसम का आनंद लें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें
AI के साथ Microsoft ने लॉन्च किया Copilot Plus Personal Computer, कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान