शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. petrol rates incresed 13 times in 15 days
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (09:53 IST)

15 दिन में 13 बार महंगा हुआ पेट्रोल, जानिए कितने बढ़े दाम...

15 दिन में 13 बार महंगा हुआ पेट्रोल, जानिए कितने बढ़े दाम... - petrol rates incresed 13 times in 15 days
नई दिल्ली। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। पिछले 15 दिन में 13 बार में पेट्रोल के दाम 2 रुपए प्रति लीटर से अधिक बढ़ाए हैं। डीजल भी करीब 3 रुपए महंगा हुआ है।
 
दिल्ली में आज डीजल के दाम 25 पैसे बढ़े। अगस्त के बाद डीजल की कीमत चार दिसंबर को फिर 73 रुपए प्रति लीटर के पार गई थीं। पेट्रोल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दोनों ईंधन के दाम आज यहां क्रमशः 83.13 रुपए और डीजल 73.32 रुपए प्रति लीटर हो गए।
 
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 26 पैसे बढ़कर 89.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 79.93 रुपये प्रति लीटर हो गया।
 
कोलकाता में पेट्रोल के भाव 26 पैसे बढ़कर 84.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर 76.89 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
 
चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो गया है। पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 86 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर 78.69 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चीन के कोयला खदान में बड़ा हादसा, जहरीली गैस रिसने से 18 मजदूरों की मौत