मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. pensioners can submit their life certificate online 31 December
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (20:44 IST)

कोरोनाकाल में पेंशनधारकों के लिए खुशखबर, बढ़ाई गई लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख

कोरोनाकाल में पेंशनधारकों के लिए खुशखबर, बढ़ाई गई लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख - pensioners can submit their life certificate online 31 December
नई दिल्ली। पेंशन पाने वालों को अपना जीवन पत्र (Life certificate) जमा करने होता है। कोविड महामारी को देखते हुए पेंशनभोगियों द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। पेंशनर्स को जीवन प्रमाणपत्र इसलिए जमा कराना होता है ताकि उन्हें समय पर पेंशन मिलती रहे।
 
ऑनलाइन माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र वर्ष में कभी भी जमा कराया जा सकता है। कोविड-19 संकट को देखते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए पेंशनर्स को डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने की सलाह दी है।
केन्‍द्रीय कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन राज्‍यमंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने कहा है कि उनका विभाग पेंशनभोगियों के मामले में डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र को बढ़ावा दे रहा है। उन्‍होंने बताया कि कोविड महामारी को देखते हुए पेंशनभोगियों द्वारा जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
 
पेंशनर्स अपने निकटतम सीएससी केंद्र में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पेंशनर्स अपनी बैंक की शाखा और उमंग ऐप पर भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम : दलीय स्थिति