• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. NTA changes NEET exam rules
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (11:49 IST)

NEET Exam के नियमों में बड़ा बदलाव, जानिए क्या होगा आप पर असर

NEET Exams
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आवेदन फीस बढ़ाने, परीक्षा केंद्र घटाने के साथ ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा के टाइब्रेकिंग नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। 2 या उससे अधिक छात्रों के अंक समान होने पर इन नियमों से ही रैंकिंग का फैसला होता है। 
 
अब तक अगर छात्रों के नीट में अंक समान होते थे तो अंतिम फैसला उम्मीदवार की उम्र को देखकर किया जाता है। अब यह नियम हटा दिया गया है। इसी प्रकार एप्लीकेशन नंबर के आधार पर भी अब टाई-रिसॉल्विंग के नियम को भी हटा दिया गया है।
 
वर्ष 2023 के टाईब्रेकिंग नियमों के अनुसार सबसे पहले बायोलॉजी के अंक देखे जाएंगे। जिस छात्र के बायोलॉजी में अंक अच्छे होंगे, उसे बेहतर रैंक दी जाएगी। बायोलॉजी में अंक समान होने पर केमिस्ट्री का स्कोर देखा जाएगा। इसके बाद फिजिक्स के अंकों के आधार पर रैंक का फैसला होगा।
 
यदि इन तीन नियमों के आधार पर टाईब्रेकर सॉल्व नहीं हुआ तो ओवरऑल इनकरेक्ट व करेक्ट अटैम्प्टेड क्वेश्चंस का अनुपात देखा जाएगा। ऐसे में भी टाई होने पर सर्वप्रथम बायोलॉजी, फिर केमिस्ट्री और फिर फिजिक्स विषय में इनकरेक्ट व करेक्ट अटैम्प्टेड क्वेश्चंस के अनुपात पर निर्णय लिया जाएगा।
 
नीट यूजी का आयोजन सात मई को होगा। फॉर्म भरने  की प्रक्रिया 6 अप्रैल सुबह 11:50 बजे तक चलेगी। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5:20 बजे तक आयोजित होगी। यह एग्जाम ऑफलाइन मोड में ही होगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान पर क्यों हमला कर सकता है भारत, क्या चीन से भी बढ़ रहा है महायुद्ध का खतरा