UPI भुगतान पर लगेगा चार्ज, जानिए क्या है NPCI का प्लान?
- बड़े व्यापारियों पर लग सकता है चार्ज
-
मिलेगी UPI से एक बार में 5 लाख तक के भुगतान की सुविधा
-
हॉस्पिटल और शैक्षणिक संस्थानों में ही हो सकेगा भुगतान
UPI payment news : भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के प्रमुख दिलीप अस्बे ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि बड़े व्यापारियों को अगले 3 साल में यूपीआई-आधारित भुगतान के लिए उचित शुल्क देना पड़ सकता है। इस बीच NPCI 10 जनवरी से यूपीआई यूजर्स को बड़ी सुविधा शुरू करने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनपीसीआई का पूरा ध्यान नकदी के लिए एक व्यावहारिक भुगतान विकल्प प्रदान करना और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की स्वीकार्यता बढ़ाने पर केंद्रित है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में नए इनोवेशन, अधिक लोगों को इस सिस्टम से जोड़ने और कैशबैक जैसे प्रोत्साहनों के लिए बहुत अधिक धन की जरूरत होगी। 50 करोड़ लोगों को व्यवस्था से जोड़ने की आवश्यकता है।
कस्बे ने कहा कि दीर्घकालिक नजरिये से बड़े व्यापारियों पर एक उचित शुल्क लगाया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह कब लागू होगा। यह एक वर्ष, दो वर्ष, या तीन वर्ष बाद हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर, 2023 में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को लेकर एक बड़ा ऐलान करते हुए इसके ट्रांजैक्शन लिमिट को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया। यूजर्स यह पेमेंट केवल हॉस्पिटल और शैक्षणिक संस्थानों को ही कर पाएंगे। NPCI ने पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSBs) और APs को यह सुविधा 10 जनवरी, 2024 से प्रदान करने को कहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta