गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Modi government will give 4-4 thousand rupees to them after Holi
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 मार्च 2022 (12:11 IST)

PM Kisan Samman Nidhi: जल्द निपटा लें यह काम, होली बाद इन्हें 4-4 हजार देगी मोदी सरकार

PM Kisan Samman Nidhi: जल्द निपटा लें यह काम, होली बाद इन्हें 4-4 हजार देगी मोदी सरकार - Modi government will give 4-4 thousand rupees to them after Holi
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा हर किसान के अकाउंट में सालाना 6,000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। सरकार इन पैसों को 3 बराबर किस्तों में भेजती है। यानी केंद्र सरकार हर किस्त में 2,000 हजार रुपए ट्रांसफर करती है। अब तक सरकार इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के अकाउंट में 10 किस्तों में पैसे भेज चुकी है।

 
इसकी अगली किस्त अप्रैल महीने में आने की संभावना जताई जा रही है। अब तक सरकार इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के अकाउंट में 10 किस्तों में पैसे भेज चुकी है। इसकी अगली किस्त अप्रैल महीने में आने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन अब नए नियमों के मुताबिक ई-केवाईसी करना जरूरी होगा। इसे नहीं करने पर किसानों को लाभ नहीं मिलेगा।
 
नए साल की शुरुआत के साथ ही 1 जनवरी 2022 को किसानों को इस योजना की 10वीं किस्त के 2,000 रुपए मिले थे। अब जल्दी ही पीएम किसान योजना में 11वीं किस्त आने वाली है। ऐसे में योजना के लाभार्थियों के पास एक खास मौका है और वे इस बार 4000 रुपए पा सकते हैं।
 
ये मौका उन किसानों को मिलेगा, जो इस योजना के लिए योग्य तो हैं, लेकिन अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं। अगर नए किसान 31 मार्च, 2022 से पहले पीएम किसान योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो उन्हें 2 किस्तों के पैसे एकसाथ मिलेंगे यानी वे 11वीं किस्त के साथ ही 10वीं किस्त के 2,000 रुपए मिलाकर कुल 4,000 रुपए पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम योगी का दावा, केवल भारत सरकार ही कर रही 'व्यवस्था', बाकी सब भगवान भरोसे