क्या महिला सम्मान बचत पत्र योजना में मिलती है इनकम टैक्स में छूट?
Is Mahila samman saving scheme under 80C : महिला की सुरक्षा की दृष्टि से केंद्र सरकार ने महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत की थी। अब सवाल यह है कि क्या महिला बचत पत्र में महिलाओं को टैक्स में छूट मिलती है तो जानिए क्या है इसका जवाब। अगर महिलाएं सरकार की महिला सम्मान बचत-पत्र में निवेश करती हैं और वे नौकरीपेशा नहीं हैं तो महिला सम्मान बचत पत्र योजना में इनकम टैक्स की छूट नहीं मिलेगी।
इस स्कीम में केवल उन्हीं महिलाओं को टैक्स छूट मिलेगी, जो नौकरीपेशा के अंतर्गत आती हैं। स्कीम के माध्यम से कमाए गए ब्याज के पैसे पर दूसरी सामान्य FD की तरह इनकम टैक्स (Income Tax) लगेगा।
स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.5 प्रतिशत के साथ रिटर्न मिलेगा। स्कीम में महिलाएं 2 साल तक के लिए 2 लाख रुपए का निवेश कर सकती हैं। Edited By : Sudhir Sharma