शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Appointments of those working sitting in the office decreased
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (17:49 IST)

दफ्तर में बैठकर काम करने वालों की नियुक्तियां जून में 3 प्रतिशत घटीं, कंपनियां बरत रहीं सतर्कता

दफ्तर में बैठकर काम करने वालों की नियुक्तियां जून में 3 प्रतिशत घटीं, कंपनियां बरत रहीं सतर्कता - Appointments of those working sitting in the office decreased
appointments: दफ्तर में बैठकर काम करने वाले कर्मचारियों की नियुक्तियों में जून में सालाना आधार पर 3 प्रतिशत गिरावट आई है। नौकरी दिलाने वाले मंच फाउंडइट की एक रिपोर्ट के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी (IT), बैंकिंग (banking), वित्तीय सेवाएं और बीमा (BFSI) और विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों में भर्तियों को लेकर सतर्कता के कारण यह गिरावट आई है।
 
रिपोर्ट के अनुसार आईटी क्षेत्र में भर्तियों में 19 प्रतिशत की गिरावट आई। इसी तरह बीएफएसआई में 13 प्रतिशत, घरेलू उपकरण में 26 प्रतिशत और उत्पादन/ विनिर्माण में 14 प्रतिशत की गिरावट आई, हालांकि मासिक आधार पर इन क्षेत्रों में सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है। पूर्व में मॉन्स्टर एम्प्लॉयमेंट इंडेक्स के नाम से जानी जाने वाली फाउंडइट इनसाइट्स ट्रैकर (फिट) लाखों कंपनियों में रोजगार के अवसरों की तुरंत आधार पर समीक्षा के जरिये ऑनलाइन रोजगार विज्ञापनों का मासिक विश्लेषण करती है।
 
हालांकि मासिक आधार पर दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों की भर्तियों में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो बताता है कि प्रमुख क्षेत्रों में ऑनलाइन भर्तियों में सुधार हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार मासिक आधार पर जून, 2023 में चिकित्सा में 11 प्रतिशत, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) में 7 प्रतिशत, उत्पादन एवं विनिर्माण में 5 प्रतिशत और लॉजिस्टिक्स में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ज्योति मौर्य मामला : होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे की मुश्किलें बढ़ीं, कॉल रिकॉर्डिंग में बड़ी साजिश का खुलासा