बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Aadhaar Card with PAN Card Link
Written By

How to link PAN with aadhar : 30 जून तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से करवा सकेंगे लिंक, जानिए बिलकुल आसान प्रक्रिया

How to link PAN with aadhar : 30 जून तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से करवा सकेंगे लिंक, जानिए बिलकुल आसान प्रक्रिया । PANcard - Aadhaar Card with PAN Card Link
How to link PAN with aadhar : स्थायी खाता संख्या (PAN) को आधार (aadhaar) से जोड़ने की अवधि 3  महीने बढ़ाकर 30 जून 2023 तक कर दी गई है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (cbdt ) ने इस संबंध में  कहा कि पहले यह अवधि 31 मार्च तक थी जिसे अब बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया है। इस दौरान पैन को आधार से नहीं जोड़ने वालों के पैन को 1 जुलाई 2023 से निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

इससे संबंधित व्यक्ति को रिफंड जारी नहीं किया जा सकेगा। जब तक पैन निष्क्रिय रहेगा उस अवधि के लिए रिफंड पर ब्याज नहीं मिलेगा। टीसीएस और टीडीएस कर दर में कानून में किए प्रावधान के अनुसार बढोतरी कर दी जाएगी।
सीबीडीटी ने कहा कि इसके बाद पैन और आधार को जोड़ने पर एक महीने के बाद पैन सक्रिय हो सकेगा और इसके लिए 1000 का शुल्क भी चुकाना होगा। जानिए पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया (Pan Aadhar Link Easy Way)- 
 
वेबसाइट से जोड़ने का तरीका : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का सबसे आसान तरीका आयकर विभाग की वेबसाइट पर ही दिया गया है। इसके लिए सबसे पहले आयकर विभाग की ईफाइलिंग साइट पर जाएं।
 
वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं। यहां पर बाईं तरफ टेबल में क्विक लिंक्स दिया गया है। इसमें जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें. एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको दो नंबर डालने हैं यानी अपना पैन नंबर और आधार नंबर। इसके बाद ओर नीचे वैलिडेट का बटन दिखेगा। इसे क्लिक करना होगा। अगर आपका नाम, जन्मतिथि और पता आदि सब करेक्ट मैच कर जाता है तब वह ओटीपी के जरिए लिंक का ऑप्शन देगा। इसके बाद यह हो जाएगा।यदि किसी भी प्रकार से डाटा मैच नहीं होता है तब किसी कार्ड में करेक्शन करवाना होगा। इसके बाद फिर यही प्रक्रिया पूरी करनी होगी और पैन आधार से जुड़ जाएगा।
 
मैसेज से भी करवा सकते हैं लिंक : मोबाइल से मैसेज के जरिए ऐसे करें पैन को आधार से लिंक जो टैक्सपेयर्स आधार नंबर को पैन के साथ जोड़ना चाहते हैं उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा। इसका फॉर्मेट है UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें। आपको लिंक का मैसेज भी मिल जाएगा।
Edited By : Sudhir Sharma