रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
  4. live updates 11 september
Last Updated : बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (09:52 IST)

live : बहस से पहले कमला हैरिस और ट्रंप ने मिलाया हाथ, फिर एक दूसरे पर जमकर किया हमला

trump harris
live updates : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान से ठीक आठ सप्ताह पहले रिपब्लिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच पहली बहस हुई। बहस से पहले ट्रम्प और कमला हैरिस ने हाथ मिलाया और फिर एक दूसरे पर जमकर हमला किया। पल पल की जानकारी... 


09:51 AM, 11th Sep
-कमला हैरिस का ट्रंप को जवाब, आप बाइडन के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
-रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास जंग पर ट्रंप-हैरिस में तीखी बहस
-कमला हैरिस ने कहा कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति होते तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब तक कीव में होते। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि ट्रंप को यह समझना चाहिए कि पुतिन किसी के सगे नहीं है। वे अपने लिए ट्रंप को धोखा देने से भी नहीं चूकेंगे।
-ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि युद्ध रुकना चाहिए। मुझे लगता है कि इस जंग को रोकना अमेरिका के सबसे ज्यादा जरूरी और सर्वाधिक हित में है। हमें ऐसा करना ही होगा।
-गाजा में इजराइल-हमास युद्ध पर कमला हैरिस ने दो-राज्य समाधान की वकालत की। इस पर ट्रंप ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो स्थिति कभी यहां तक पहुंचती ही नहीं। 

08:01 AM, 11th Sep
-बहस दौरान अपना परिचय दिए जाने के बाद हैरिस और ट्रंप ने हाथ मिलाया। 8 सालों से राष्ट्रपति पद की बहस के मंच पर प्रतिद्वंदी आपस में हाथ न मिलाते थे, जिसे इन दोनों ने खत्म किया।
-हैरिस ने अपनी मध्यवर्गीय पृष्ठभूमि और राष्ट्रपति चुने जाने पर परिवारों और छोटे व्यवसायों का समर्थन करने की अपनी योजनाओं के बारे में बात की। 
-उन्होंने ट्रंप पर हमला करते हुए कहा कि वह अरबपतियों और बड़े निगमों को कर में कटौती प्रदान करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि डोनाल्ड के पास आपके लिए कोई योजना नहीं है।
-ट्रंप ने भी कमला हैरिस पर पलटवार करते हुए ट्रंप ने कहा कि आप उसी पुरानी थकी हुई कहानी, झूठ, शिकायतों का एक गुच्छा सुनाने जा रहे हैं।