शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020
  4. Harris administered oath to 3 senators
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (09:47 IST)

हैरिस ने दिलाई 3 सीनेटरों को शपथ, सीनेट पर डेमोक्रेट्स का कब्जा

हैरिस ने दिलाई 3 सीनेटरों को शपथ, सीनेट पर डेमोक्रेट्स का कब्जा - Harris administered oath to 3 senators
वॉशिंगटन। कमला हैरिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के 3 सीनेटरों को शपथ दिलाई और इस तरह से 2014 के बाद पहली बार सीनेट पर डेमोक्रेट्स का नियंत्रण हो गया। इस महीने के शुरू में जॉर्जिया से रेवरेंड राफेल वारनॉक और जॉन ओसॉफ को सीनेट के लिए निर्वाचित हुए थे।
वारनॉक अटलांटा में एबेनेजर बैपटिस्ट चर्च के वरिष्ठ पादरी हैं और ओसॉफ बुधवार को कमला हैरिस के उत्तराधिकारी के तौर पर नियुक्त हुए, वहीं कैलीफोर्निया की पूर्व सेक्रेटरी एलेक्स पाडिला को डेमोक्रेटिक गवर्नर गेविन न्यूसॉम ने सीनेट के लिए नियुक्त किया।
 
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार वारनॉक तथा ओसॉफ क्रमश पहले अश्वेत तथा पहले यहूदी हैं, जो जॉर्जिया का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि पाडिला कैलीफोर्निया का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली लैटिक सीनेटर हैं। 33 वर्षीय ओसॉफ मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के बाद सीनेट के लिए निर्वाचित होने वाले सबसे युवा सीनेटर हैं। बाइडन 1973 में 30 वर्ष की उम्र में सीनेटर बने थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आते ही बाइडन ने लिए 8 बड़े फैसले, जो दुनिया पर डालेंगे असर