अयोध्या में RSS और विहिप ने संभाला चुनावी मोर्चा, मतदाताओं को किया रामरज व श्रीरामजी का प्रसाद वितरण
अयोध्या। अयोध्या जनपद के अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद व राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट टीम द्वारा प्रचार-प्रसार के दौरान मतदाताओं को रामरज व श्रीरामजी का प्रसाद वितरण किया गया और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की जानकारी दी गई और शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।
इस दौरान श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अयोध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। रामभक्तों ने अयोध्या की जनता के बीच में जाकर भगवान राम का प्रसाद वितरण किया और कहा कि चुनाव के दौरान 27 फरवरी को होने वाले मतदान के महायज्ञ में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले जिससे कि 100% मतदान हो सके और सभी समाज के बंधु हिस्सा लें और अपने मन की सरकार बनाएं। इस उद्देश्य को ध्यान में रख करके सभी लोग घर-घर जाकर प्रभु श्रीराम का प्रसाद वितरण कर रहे हैं जिससे कि उनके मन में 27 फरवरी के दिन मतदान करने की जागरूकता पैदा हो सके।