मायावती ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पहले चरण के लिए 53 उम्मीदवारों के नाम का एलान
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए बसपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में 53 उम्मीदवारों के नाम है।
मायावती ने कहा कि हमने 53 सीटों पर उम्मीद्वारों की पहली सूची फाइनल कर दी है। बचे हुए 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी एक या दो दिनों में कर दिया जाएगा।
उन्होंने राज्य में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए बसपा कार्यकर्ताओं से उनका जन्मदिन शांति से बनाने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि यूपी में 7 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।