बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Elders wanted to vote for 'Cycle', forced to vote for Kamal , SP complained
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (15:18 IST)

बुजुर्ग देना चाहते थे 'साइकिल' को वोट, जबरदस्ती डलवा दिया कमल को वोट , सपा ने की शिकायत

बुजुर्ग देना चाहते थे 'साइकिल' को वोट, जबरदस्ती डलवा दिया कमल को वोट , सपा ने की शिकायत - Elders wanted to vote for 'Cycle', forced to vote for Kamal , SP complained
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे प्रथम चरण के मतदान के दौरान आगरा की एक विधानसभा में मतदान करा रहे कर्मचारियों के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए एक वृद्ध ने बताया है कि वह 'साइकिल' पर बटन दबाना चाहते थे, लेकिन मौके पर मौजूद एक कर्मचारी ने कमल का बटन दबा दिया।
 
इस मामले में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की है। सपा ने अपनी शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त को यह शिकायत भेजी है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि आगरा जनपद के विधानसभा क्षेत्र-94 बाह के बूथ संख्या 126 पर 70 वर्षीय एक बुजुर्ग साइकिल को वोट देना चाहते थे, लेकिन कर्मचारियों ने उनका वोट कमल पर डलवा दिया।
पार्टी ने तुरंत इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि निष्पक्ष चुनाव हो। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि नोएडा-61 विधानसभा के बूथ संख्या 540 पर पुलिस भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में कार्य करते हुए मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रही है।
 
पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग की है। सपा ने कहा है कि बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा-68 के बूथ नंबर 1 पर मतदाताओं की शिकायत है कि ईवीएम में साइकिल का बटन दबाने पर लाइट नहीं जल रही है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग के तहत गुरुवार को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान चल रहा है।
ये भी पढ़ें
Uttarakhand Election: जनरल रावत को सड़क का गुंडा कहा था, आज उनके नाम पर वोट मांग रही कांग्रेस: पीएम मोदी