बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Chief Minister Yogi Adityanath said, BJP will form government in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जनवरी 2022 (20:18 IST)

UP में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी BJP, सूची जारी होने के बाद बोले CM योगी

UP में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी BJP, सूची जारी होने के बाद बोले CM योगी - Chief Minister Yogi Adityanath said, BJP will form government in Uttar Pradesh
गोरखपुर। गोरखपुर से टिकट देने के लिए भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।

आसन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने शनिवार को दिल्ली में 107 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे।

भाजपा की सूची जारी होने के कुछ घंटे बाद गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की तैयारियों का जायजा लेने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया के रूप में योगी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संसदीय बोर्ड का आभारी हूं जिन्होंने मुझे गोरखपुर से भाजपा का प्रत्याशी बनाया है।

गोरखपुर की जनता, कार्यकर्ताओं तथा अपने सभी वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के सहयोग से भाजपा प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, आज भाजपा ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए पहली सूची जारी की है।

भाजपा प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी, इसमें कोई शक नहीं है। भाजपा ने राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मुद्दे पर जिस प्रभावी ढंग से काम किया है, वह सभी लोगों के सामने है। योगी अभी विधान परिषद के सदस्य हैं। योगी पांच बार गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं।

पार्टी ने जिन 107 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से 105 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है। गोरखपुर में छठे चरण के तहत तीन मार्च को मतदान होगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
किठौर विधानसभा : सत्यवीर ने रोका था शाहिद का विजय रथ, क्या BJP बचा पाएगी अपनी सीट?