• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. bjp election committee meeting on up polls 2021
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (15:00 IST)

दिल्ली में भाजपा की चुनाव समिति की बैठक खत्म, टिकट बंटवारे और बागियों पर चर्चा

दिल्ली में भाजपा की चुनाव समिति की बैठक खत्म, टिकट बंटवारे और बागियों पर चर्चा - bjp election committee meeting on up polls 2021
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा की चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। खबरों के मुताबिक बैठक में बागियों और टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। 
 
खबरों के मुताबिक यूपी चुनाव के लिए नामों पर चर्चा हो रही है। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। खबरों के मुताबिक एक-दो दिन में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो सकता है। खबरों के मुताबिक भाजपा ने सहयोगी दलों से सीट के बंटवारों पर भी सहमति बन गई है।

आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ना लगभग तय है। इस बैठक के बाद एक-दो दिन में भाजपा उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी की जा सकती है। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को उत्तर प्रदेश चुनाव की रणनीति और उम्मीदवारों के चयन को लेकर मैराथन बैठक हुई थी। अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और उनके पुत्र प्रवीण निषाद ने बुधवार रात गृह मंत्री शाह से मिलकर सीटों के बंटवारे पर बातचीत की।