पूर्व IPS असीम अरुण भाजपा में शामिल, कन्नौज सदर से लड़ सकते हैं चुनाव
लखनऊ। पूर्व IPS असीम अरुण रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण ने हाल ही में वीआरएस लिया था।
असीम ने कहा, मैं पूरी ईमानदारी से आपको बता सकता हूं कि पिछले पांच सालों में पुलिस के लिए बिना किसी दबाव के काम करने का इससे बेहतर अवसर कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने प्रदेश भर में कानून का एक बेहतर माहौल तैयार किया और पुलिस अधिकारियों को या सभी को पूरी ईमानदारी से काम करने की प्ररेणा दी।
बताया जा रहा है कि आईपीएस असीम अरुण कन्नौज की सदर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। असीम ने स्वयं फेसबुक पेज पर पत्र जारी कर वीआरएस लेने की जानकारी दी थी। उन्होंने पत्र में लिखा था कि मुझे इस बात का दुख है कि अलमारी के सबसे सुंदर वस्त्र (अपनी वर्दी) अब नहीं पहन सकूंगा।
यूपी भाजपा ने ट्वीट कर कहा, भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित हो कर ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस असीम अरुण ने उत्तर प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान करने के लिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कौन हैं असीम अरुण : असीम अरुण मूलरूप से कन्नौज के रहने वाले हैं। इनके पिता श्रीराम अरुण भी यूपी के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं। वे उत्तर प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं।
उनकी मां स्व. शशि अरुण लेखिका रही हैं। अरुण की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के सेंट फ्रासिंस कॉलेज में हुई थी। असीम अरुण 1994 बैच के आईपीएस हैं।