सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. UP elections 2017: Narendra Modi, Dimple Yadav
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (19:41 IST)

मोदी पर डिंपल ने दिया यह बड़ा बयान

मोदी पर डिंपल ने दिया यह बड़ा बयान - UP elections 2017: Narendra Modi, Dimple Yadav
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में कानपुर पहुंची मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव ने नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। डिंपल ने कहा कि हम रेडियो से मन की बात कर जनता को नहीं बहलाते, जनता के विकास के लिए काम करते हैं। ऐसे में इस झूठी सरकार से सावधान रहना और भारी मतों से गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत दिलाना।

दूसरी बार कानपुर आईं डिंपल यादव अपने संबोधन में ज्यादातर भाजपा को निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि आपके भइया अखिलेश आप लोगों की तरक्की के लिए बराबर काम कर रहें हैं और आप दोबारा मौका दिया तो तरक्की की रफ्तार और तेजी से बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठे वादे करते हैं और जनता को बहलाने के लिए रेडियो से मन की बात करते हैं जबकि आपके भइया पूरे मन से प्रदेश के लिए काम किया है। हर गरीब को चाहे जिस वर्ग या धर्म का हो उनके उत्थान के लिए तमाम योजनाएं लागू की हैं। योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ उन तक पहुंचाया गया है। 
 
केन्द्र सरकार झूठ पर झूठ बोल रही है और लच्छेदारों बातों के जरिए पुराने वादों का ध्यान भटकाने का काम करती है। जब ढाई साल से अधिक समय होने के बाद जनता सवाल करने लगी तो कालाधन बाहर का ढिंढोरा पीट देशवासियों को लाइन में लगा दिया, तो वहीं बसपा सप्रीमो मायावती को बुआजी कहते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ऐसा काम किया है कि प्रदेशवासी उन्हें पत्थरों वाली सरकार कहने लगे हैं। ऐसे में सावधान रहें और अपने भइया के लिए गठबंधन के प्रत्याशियों की अपने वोट के माध्यम से मदद जरूर करें। डिंपल यादव घंटाघर चौराहे पर गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आई थीं। 
डिंपल यादव ने महिलाओं को भी अपने पाले में करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार ने 1090 योजना चलाई है। इसके साथ ही सभी थानों सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इस बार दोबारा सपा सरकार बनने पर महिलाओं के हितों को देखते हुए सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।