• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. UP assembly elections
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 5 मार्च 2017 (15:50 IST)

यूपी विधानसभा चुनाव : कल थमेगा अंतिम चरण का तूफानी प्रचार

यूपी विधानसभा चुनाव : कल थमेगा अंतिम चरण का तूफानी प्रचार - UP assembly elections
लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में 'करो या मरो' की तर्ज पर चल रहा राजनीतिक पार्टियों का 'तूफानी' प्रचार अभियान सोमवार को थम जाएगा। अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए 8 मार्च को मतदान होगा।

 
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और केंद्रीय मंत्री वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं और दिन-रात प्रचार में जुटे हैं। सपा-कांग्रेस और बसपा भी पीछे नहीं हैं। कुल मिलाकर चुनाव प्रचार जोर-शोर से हो रहा है। अंतिम चरण के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में डटे हुए हैं। वे रोड शो कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं, जनसभाएं कर रहे हैं।
 
सपा मुखिया प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को संयुक्त रूप से रोड शो किया। रोड शो में अखिलेश की पत्नी सांसद डिम्पल यादव भी शामिल हुईं।
 
पूर्वी उत्तरप्रदेश को सभी दल जीत का दरवाजा मान रहे हैं और बसपा सुप्रीमो मायावती की नजर विशेष तौर पर मुसलमान वोटरों पर है। मायावती को यकीन है कि राज्य के पूर्वी हिस्से का मुसलमान बसपा के पक्ष में मतदान करेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एक्जिट पोल से मिलेगी शेयर बाजार को दिशा