शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. UP Assembly Election 2017, yogi Adityanath, BJP
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (16:22 IST)

भाजपा होती तो रामनवमी जुलूस पर नहीं फेंके जाते पेट्रोल बम

भाजपा होती तो रामनवमी जुलूस पर नहीं फेंके जाते पेट्रोल बम - UP Assembly Election 2017, yogi Adityanath, BJP
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में 19 तारीख को मतदान होना है जिसके चलते 17 को शाम 5 बजे से सभी जनसभाएं व जनसंपर्क रोक दिए जाएंगे जिसके चलते बुधवार को कानपुर के पनकी में भारतीय जनता पार्टी के योगी आदित्यनाथ पहुंचे व जनता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और कहा कि जो भी विकास आपको दिख रहा है उसमें अधिकतर ऐसी योजनाएं हैं, जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाई गई हैं और भारतीय जनता पार्टी की जबसे सेंट्रल में सरकार आई है, तब से विकास ने और गति पकड़ी है।
वे यहीं नहीं रुके और उन्होंने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी क्या बात करेगी, उसका उदाहरण तो कैराना कांड और मुजफ्फरनगर दंगे हैं जिसे आप सब जानते हैं कि क्या हुआ था इन कांडों में। और तो और, सबसे खास बात तो यह है कि जहां मैं जनसभा कर रहा हूं, वहां से कुछ दूरी पर कल्याणपुर विधानसभा है जिसके विधायक समाजवादी पार्टी के हैं और वे विकास की बात कर जनता से वोट मांग रहे हैं।
 
लेकिन वे अच्छे से जानते हैं कि विकास को रफ्तार कब से मिली है। और तो और, मुजफ्फरनगर में हुए दंगे की जांच कमेटी दल में भी कल्याणपुर के विधायक को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिस प्रकार से कल्याणपुर के विधायक ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है, यह वे खुद जानते हैं। उन्होंने जिस प्रकार से जिम्मेदारी का जो निर्वहन किया है उसके चलते तो खुद विधायक को वोट नहीं मांगना चाहिए।
 
वे यहीं नहीं रुके और कहा कि कानपुर में रामनवमी के जुलूस पर पेट्रोल बम व गरम पानी फेंका जाता है, तब उत्तरप्रदेश सरकार को क्यों नहीं दिखता है? अगर उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होती और ऐसा करने के लिए कोई सोचता तो उसकी सरकार करने से पहले उनके मंसूबों को ही कुचलकर रख देती। हम आपसे वादा करते हैं कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तरप्रदेश में बनती है तो जितने भी दंगाई हैं उन्हें चिन्हित कर सबसे पहले उन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि इस समय उत्तरप्रदेश में सिर्फ जंगलराज है और कुछ भी नहीं। उत्तरप्रदेश की जनता ने इस बार जंगलराज खत्म करने का मन बना लिया है। इसका उदाहरण यह है कि प्रथम व दूसरे चरण के मतदान के बाद से विरोधियों के होश उड़े हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे बहुत दुख होता है कि उत्तरप्रदेश दिन-प्रतिदिन अपनी पहचान खोता जा रहा है और मैं कभी-कभी सोचता हूं कि अगर यही हालात बने रहे तो 20-25 वर्षों बाद बहुसंख्यकों का क्या होगा? उन्होंने एक बार फिर कानपुर की जनता से अपील करते हुए कहा की 14 वर्षों से आपने सपा-बसपा व अन्य को मौका दे प्रदेश का हाल देख लिया है, अब एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को मौका दें। फिर देखें कि उत्तरप्रदेश विकास के पथ पर कितनी तेजी के साथ अग्रसर होता है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, कोई दोषी नहीं