गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Subarmanian Swamy tweet on Mayawati
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (12:17 IST)

सुब्रमण्यम स्वामी की भविष्यवाणी, ट्रंप की तरह यूपी में जीतेंगी मायावती!

Subarmanian Swamy
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक सनसनीखेज भविष्यवाणी करते हुए दावा किया कि उत्तरप्रदेश चुनाव में बसपा प्रमुख मायावती ट्रंप की तरह ही जीत हासिल करेंगी।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप ने जीत हासिल की, कमोबेश वैसे ही अंदाज में मायावती को जीत हासिल होगी।
 
ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया और लोगों की इस पर प्रतिक्रिया आने लगी। कुछ देर बाद ही उन्‍होंने सफाई देते हुए दूसरा ट्वीट कर कहा कि दरअसल यूपी चुनावों से जुड़े अपने ट्वीट में मैं नमो (नरेन्द्र मोदी) कहना चाहता था लेकिन लापरवाही में मायावती लिख दिया। गलती के लिए खेद है। उसके कुछ समय बाद उन्‍होंने अपना पहला वाला ट्वीट हटा दिया।