शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. mukhtar ansari
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (12:46 IST)

बाहुबली अंसारी को जेल से ही चुनाव लड़ना होगा

बाहुबली अंसारी को जेल से ही चुनाव लड़ना होगा - mukhtar ansari
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बसपा के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का पैरोल रद्द कर दिया है और उन्हें अब जेल में रहकर ही चुनाव लड़ना पड़ेगा।
 
चुनाव आयोग ने अंसारी को पैरोल दिए जाने के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। अंसारी पूर्वांचल के बाहुबली नेताओं में शामिल हैं और और मऊ से बसपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। 
 
अंसारी भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोपी हैं। आयोग ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके पैरोल पर बाहर आने से कानून व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा और वे गवाहों को भी प्रभावित कर सकते हैं। आयोग की याचिका को स्वीकार करते हुए न्यायालय ने अंसारी का पैरोल रद्द कर दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश के 8 जनपद होंगे महत्वपूर्ण