• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Dimple Yadav
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (08:03 IST)

डिंपल यादव ने ‘कसाब’ की नई परिभाषा बताई

डिंपल यादव ने ‘कसाब’ की नई परिभाषा बताई - Dimple Yadav
जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों के शब्द प्रहार के ताजा चरण में राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सपा सांसद डिंपल यादव ने ‘कसाब’ को नई परिभाषा दी है जिसे लेकर सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक शब्द गढ़ा था।
डिंपल ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच यहां एक चुनावी रैली में कहा, 'भाजपा कहती है कि ‘क’ से कांग्रेस, आपके अखिलेश भैया कहते हैं कि ‘क’ से कंप्यूटर, ‘स’ से स्मार्टफोन, जिसके जरिए आप सरकार की नीतियों के बारे में सारी सूचना पा सकते हैं और ‘ब’ से बच्चे।' 
 
शाह ने पिछले सप्ताह गोरखपुर के चौरी चौरा में एक रैली में ‘कसाब’ में ‘क’ से कांग्रेस, ‘स’ से सपा और ‘ब’ से बसपा कहा था। उन्होंने 26-11 के मुंबई आतंकी हमले के हमलावर अजमल कसाब के नाम से यह तुलना की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश चुनाव : पांचवें चरण में 51 सीटों पर मतदान Live