शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. BJP, Faizabad, assembly candidate
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (18:53 IST)

फैजाबाद की पांच विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार

फैजाबाद की पांच विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार - BJP, Faizabad, assembly candidate
फैज़ाबाद। आखिरकार लंबे अंतराल के बाद फैज़ाबाद जिले की पाचों विधानसभा सीटों के प्रत्याशी भाजपा घोषित कर दिए हैं। अयोध्या विधानसभा से वेदप्रकाश गुप्ता, रुदौली विधानसभा से रामचंद्र यादव, मिल्कीपुर विधानसभा से गोरखनाथ बाबा, गोशाईगंज विधानसभा से भाजपा-अपना दल संयुक्त प्रत्याशी इंद्राप्रताप तिवारी खब्बू व बीकापुर विधानसभा से शोभा सिंह को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है। 
इन्होंने अपने पति राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष स्व. मुन्नासिंह चव्हाण के निधन के बाद भाजपा की सदस्यता ली थी, किंतु फैज़ाबाद की पांच विधानसभा सीटों में से रुदौली व गाशाइगंज विधानसभा को छोड़कर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा के घोषित प्रत्याशियों का व्यापक विरोध हो रहा है, क्योंकि इन तीनो सीटों पर पार्टी ने बहार से शामिल होने वालो को प्रत्याशी बनाया है। 
 
भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट रही अयोध्या विधानसभा पर वर्ष 1991 लगातार भाजपा का कब्जा रहा है, किंतु विधान सभा चुनाव 2012 में समाजवादी पार्टी के तेज नारायण पांडेय भाजपा के दुर्ग को भेद कर सपा का झंडा गाड़ने में सफल हुए। इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वेदप्रकाश गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। गुप्ता दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। 
 
पहली बार वे सपा से 2002 में लड़े और  31 हजार 936 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। वे बसपा से दोबारा 2012 में लड़े और 32 हजार 76 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। इस बार भाजपा की नाव पर सवार होकर चुनाव मैदान में हैं और खेवन हार हैं मतदाता। 
 
मिल्कीपुर विधानसभा से तो पार्टी ने नए अनुभवहीन को ही प्रत्याशी बना दिया। बाबा गोरखनाथ जिनका कोई राजनितिक सफर नहीं है, वे विशुद्ध रूप से ठेकेदार है, किंतु राजनीति में सब जायज है। कार्यकर्ता विरोध करें तो किया करें, यही हल है।
ये भी पढ़ें
सोना-चांदी उच्चतम स्तर पर