बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2025-26
  3. बजट न्यूज़ 2025
  4. PM Narendra Modi on budget session
Last Modified: शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (10:45 IST)

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी बोले, गरीब, मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे

budget 2025-26
PM Modi on Budget session : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बजट सत्र से पहले संसद परिसर में मीडिया से चर्चा में कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। उन्होंने बजट में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांस्फार्म पर फोकस के भी संकेत दिए। 
 
उन्होंने कहा कि आज बजट सत्र के प्रारंभ में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं। और ऐसे अवसर पर सदियों से हमारे यहां मां लक्ष्मी का पुण्य स्मरण किया जाता है। मां लक्ष्मी हमें सिद्धि और विवेक देती हैं। समृद्धि और कल्याण भी देती हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्गीय समुदाय पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे।
 
पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है। मैं आशा करता हूं कि हम देश की आशा-आकांक्षाओं के इस बजट सत्र में खरे उतरेंगे। इस बजट सत्र में सभी सांसद विकसित भारत को मजबूती देने के लिए अपना योगदान देंगे। विशेषकर जो युवा सांसद हैं, उनके लिए तो ये सुनहरा अवसर है। क्योंकि वो सदन में जितनी जागरूकता और भागीदारी बढ़ाएंगे, विकसित भारत के फल उनकी नजर के सामने देखने को मिलेंगे।
 
उन्होंने कहा कि इनोवेशन, इंक्यूशन और इन्वेस्टमेंट लगातार हमारी आर्थिक गतिविधि के रोडमैप का आधार रहे हैं। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांस्फार्म पर फोकस। ये बजट देश में नए उत्साह का संचार करेगा। इस सत्र में हमेशा की तरह कईं ऐतिहासिक बिल पर सदन में चर्चा होगी और व्यापक मंथन के साथ वो राष्ट्र की ताकत बढ़ाने वाले कानून बनेंगे।
 
उन्होंने कहा कि विशेषकर नारीशक्ति के गौरव को पुनः प्रस्थापित करना, पंथ-संप्रदाय के भेद से मुक्त होकर हर नारी को सम्मानपूर्ण जीवन और समान अधिकार मिले, इस दिशा में इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट, संसद में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण