मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. बजट समाचार
  4. om birla and venkaiah naidu to meet political parties ahead of budget session
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (21:17 IST)

Budget 2020 : लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति करेंगे बैठक

Budget 2020 : लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति करेंगे बैठक - om birla and venkaiah naidu to meet political parties ahead of budget session
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 30 जनवरी को विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है जबकि राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने 31 जनवरी को अपने आवास पर राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है।
 
सरकार ने भी 30 जनवरी को सुबह सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि इन बैठकों का उद्देश्य संसद के आगामी सत्र के दौरान सदन में कामकाज सुचारु रूप से संपन्न कराना है।
राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने उच्च सदन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया है।
 
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी ऐसी ही बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि पिछले दो सत्रों के दौरान राज्यसभा में कामकाज की उत्पादकता शत-प्रतिशत रही।
हालांकि संसद का बजट सत्र इस बार हंगामेदार रहने की संभावना है, जहां विपक्ष संशोधित नागरिकता कानून के अलावा एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठा सकता है। इसके अलावा अर्थव्यवस्था सहित कई अन्य मुद्दे भी उठाए जा सकते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और उस दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे।
 
सत्र 11 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद एक अंतराल के बाद इसका दूसरा हिस्सा 2 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेगा।
ये भी पढ़ें
मंत्री अनुराग ठाकुर के बिगड़े बोल, CEO ने EC को भेजी रिपोर्ट