रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2019
  3. बजट समाचार
  4. If you want to take Income tax rebate, Remember these 3 things
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (16:50 IST)

5 लाख की आयकर छूट का अधिक फायदा उठाना चाहते हैं तो न भूलें ये 3 बातें...

5 लाख की आयकर छूट का अधिक फायदा उठाना चाहते हैं तो न भूलें ये 3 बातें... - If you want to take Income tax rebate, Remember these 3 things
वैसे तो मोदी सरकार ने अपने चुनावी बजट में 5 लाख तक की सालाना कमाई करने वाले लोगों को टैक्स से पूरी तरह छूट दे दी है। कहा जा रहा है कि इससे ज्यादा आय वालों को इस छूट का फायदा नहीं मिलेगा। हालांकि इस छूट के अलावा भी आप अपनी आय को टैक्स से बचा सकते हैं। 
 
1. जैसे अगर आप 1.5 लाख रुपए का इन्वेस्ट प्रोविडेंट फंड या एलआईसी जैसी जगहों पर करते हैं तो 6.5 लाख तक कमाई टैक्स फ्री हो जाएगी। इसी तरह यदि आपका कोई एजुकेशन लोन या होम लोन का प्रोविजनल सर्टिफिकिट भी आपको अतिरिक्त छूट दिला सकता है।
 
2. इसी तरह स्टैंडर्ड डिडक्शन भी अब बढ़कर 50 हजार रुपए हो गया है। साथ ही आपका और आपके परिजनों के मेडिकल इंश्योरेंस को भी आप टैक्स में छूट के लिए क्लेम कर सकते हैं। 
 
3. विशेषज्ञों के मुताबिक, यदि फिर से मोदी सरकार बनती है और यह नया टैक्स स्लैब लागू होता है तो अनुमानत: 5 लाख कमाने वाला कोई व्यक्ति करीब 12,500 रुपए सालाना बचा सकेगा। सेस को जोड़-घटा कर यह बचत 13000 हो सकती है।