रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2019
  3. बजट समाचार
  4. Budget 2019, Gratuity, Finance Minister Piyush Goyal, Pension Scheme, Unorganized Sector, बजट 2019, ग्रैच्युटी, वित्त मंत्री पीयूष गोयल, पेंशन योजना, असंगठित क्षेत्र
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (21:32 IST)

Budget 2019 : मोदी सरकार की योजना, हर महीने मिलेगी 3 हजार रुपए की पेंशन...

Budget 2019 : मोदी सरकार की योजना, हर महीने मिलेगी 3 हजार रुपए की पेंशन... - Budget 2019, Gratuity, Finance Minister Piyush Goyal, Pension Scheme, Unorganized Sector, बजट 2019, ग्रैच्युटी, वित्त मंत्री पीयूष गोयल, पेंशन योजना, असंगठित क्षेत्र
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को ग्रैच्युटी की सीमा को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने की घोषणा की। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 2019-20 का बजट पेश करते हुए एक बड़ी पेंशन योजना की भी घोषणा की जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को हर महीने 3,000 रुपए दिए जाएंगे।
 
गोयल ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएमएसवाईएम) की घोषणा करते हुए कहा कि इससे असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा। गोयल ने कहा कि यह संभवत: पांच साल में असंगठित क्षेत्र के लिए दुनिया की सबसे बड़ी पेंशन योजना बन जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के 42 करोड़ कर्मचारी देश के 50 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में योगदान देते हैं। वित्त मंत्री ने अगले वित्त वर्ष से ग्रैच्युटी की सीमा को भी 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए करने की घोषणा की।
 
गोयल ने कहा कि पीएमएसवाईएम के तहत 60 साल की उम्र के बाद असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को हर महीने 3,000 रुपए की पेंशन मिलेगी। पेंशनभोगियों को इसके लिए हर महीने 100 रुपये का योगदान देना होगा।