• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. टॉप हेडलाइंस
  4. Javar International Airport
Written By

राजधानी दिल्ली में बनेगा दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‍डा

Javar
सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जेवर में बनाने की मंजूरी दे दी है।
 
नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने शनिवार को यहां बताया कि मंत्रालय ने जेवर में तीन हजार हेक्टेयर भूमि पर नया हवाई अड्डा बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है। हवाई अड्डा अगले पांच से छह साल में बनकर तैयार हो जाएगा। पहले चरण पर 10 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। 
 
राजू ने बताया कि वर्ष 2024 तक दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अपनी पूरी क्षमता पर पहुंच जाएगा और ऐसे में एनसीआर में दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की जरूरत होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जीएसटी पर केन्द्रित भरत नीमा की पुस्तक का विमोचन