शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Sunil Grover, Kapil Sharma
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 27 मार्च 2017 (00:01 IST)

दिल्ली में कॉमेडी शो करेंगे सुनील ग्रोवर

दिल्ली में कॉमेडी शो करेंगे सुनील ग्रोवर - Sunil Grover, Kapil Sharma
मुंबई। कपिल शर्मा से टकराव के बीच कॉमेडियन सुनील ग्रोवर साथी कॉमेडियन कीकू शारदा के साथ नई दिल्ली में 1 अप्रैल को लाइव शो करेंगे। ग्रोवर ने फेसबुक पर 1 अप्रैल को दिल्ली में प्रस्तावित आगामी शो का पोस्टर साझा किया।
 
उन्होंने शो का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली 1 अप्रैल को आपसे मिलूंगा। यो।’ इस पोस्टर में वे ‘द कपिल शर्मा शो’ के उनके लोकप्रिय किरदार डॉक्टर मशहूर गुलाटी के वेश में नजर आ रहे हैं। उनके और कपिल के बीच टकराव के बीच ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर कपिल से ‘जानवरों के अलावा इंसानों का भी सम्मान शुरू करने’ को कहा।
 
कपिल के शो में डॉक्टर गुलाटी और रिंकू भाभी के लोकप्रिय किरदार निभा चुके ग्रोवर ने लिखा कि यह एहसास कराने के लिए धन्यवाद कि यह आपका शो था और आपके पास किसी को कभी भी निकालने की शक्ति है। कपिल ने एक फेसबुक पोस्ट में इस झगड़े को ‘नोंकझोक’बताया था लेकिन ग्रोवर ने संकेत दिए कि उनके बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। उन्होंने ग्रोवर से ट्विटर पर माफी मांगी और कहा कि अगर मैंने आपको बिना इरादे के चोट पहुंचाई तो मुझे खेद है। आपको पता है कि मैं आपको कितना पसंद करता हूं। मैं भी दुखी हूं। प्यार और सम्मान। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
2.0 में रजनीकांत के 5 किरदार... अक्षय कुमार के 12 लुक्स