गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Sankatmochan Mahabali Hanumaan, Nirbhay Wadhva
Written By

निर्भय को भगवान हनुमान समझ लेते हैं बच्चे

निर्भय को भगवान हनुमान समझ लेते हैं बच्चे - Sankatmochan Mahabali Hanumaan, Nirbhay Wadhva
सोनी एंटरटेन्मेंट टेलीविजन के संकटमोचन महाबली हनुमान में लीड किरदार निभा रहे निर्भय वाधवा उस समय दंग रह गए, जब हाल ही में उन्होंने बच्चों को मॉल एवं मंदिरों में उनकी तस्वीर के सामने प्रार्थना करते देखा।
निर्भय ने बताया कि मुझे अपने किरदार के लिए शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। मुझे उस समय बहुत खुशी होती है, जब बच्चे मेरे पास आते हैं और मेरे काम की तारीफ करते हैं। कुछ बच्चों को शो इतना पसंद आ रहा है कि उन्हें लगता है कि मैं असली में भगवान हनुमान हूं।
 
बच्चों को शो पसंद आ रहा है और सभी लोगों से शो के लिए मिल रहा प्रतिसाद कलाकारों के लिए एक एक आनंददायक अनुभव है। उन्होंने आगे बताया कि यह प्यार और सम्मान मुझे प्रत्येक परफॉर्मेंस में सर्वश्रेष्ठ शॉट देने और दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की प्रेरणा देता है। हमें उम्मीद है कि हमें आगे भी इसी प्रकार का समर्थन मिलता रहेगा।
वास्तव में हनुमान के रूप में व्यवहार किया जाना और इस प्रकार का निःस्वार्थ प्यार निश्चित रूप से शानदार अहसास होगा।
 
यह धारावाहिक सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देखा जा सकता है।