मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. टीचर्स डे
  4. teachers day latest quote in Hindi
Written By

Teachers Day पर अपने गुरु को भेजें ये प्यार भरे शुभकामनाओं वाले संदेश

teachers day quotes in hindi
क्यों न इस टीचर्स डे पर हर उस शख्स जिनसे हमने जीवन में कुछ न कुछ सिखा है, उन्हें हम ध्न्यवाद देते हुए शुभकामनाओं सहित प्यार भरे संदेश भजें। हम आपके लिए लेकर आए हैं टीचर्स डे के लिए शानदार कोट्स का कलेक्शन -
 
1.  
 
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
 
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
 
------------ 
2. 
 
साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
 
हैप्पी टीचर्स डे।
 
------------
3. 
 
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
 
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम।
 
------------
4.
 
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
 
------------
5. 
 
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
 
वेबदुनिया कि ओर से आप सभी पाठकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।