• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. टीचर्स डे
  4. Happy Teachers Day 2021
Written By

शिक्षकों को सलाम : गुरु हमें गढ़ते हैं

शिक्षकों को सलाम : गुरु हमें गढ़ते हैं - Happy Teachers Day 2021
जो अंधकार से हमें प्रकाश की तरफ ले जाए वही तो गुरु होता है, जिसकी सीख पर कभी किसी को शक न हो वही तो शिक्षक होता है.... बहुत धैर्य और सहनशक्ति की जरूरत होती है एक शिक्षक होने के लिए... हमारे गुरु  के सामने हम जितना खाली होकर जाते हैं वह हमें उतना ही भर देते हैं, अगर गुरु के सामने ज्ञान का घमंड किया तो वह आपके मन की स्लेट पर कभी कुछ नहीं लिख पाएंगे....इसलिए उन शिक्षकों को सलाम करें जिन्होंने हमें गढ़ा है, रचा है, बनाया है... जिनकी वजह से आज हम इस काबिल हैं कि अपनी आजीविका चला पा रहे हैं.... 
 
गुरु सिर्फ वही नहीं है जो स्कूलों में पढ़ा रहे हैं जीवन में हम कभी भी कोई भी बात किसी से भी सीख सकते हैं.. चाहे वह हमारे घरों में काम करने वाले ही क्यों न हो... हम बहुत सारे लोगों से सीखते हैं, सीखना चाहिए...लेकिन सीखने की दिशा वही होना चाहिए जो समाज हित में हो, देशहित में हो...स्वयं आपके और परिवार के हित में हो...  
 
गुरु हमारे विचारों को, संस्कारों को, सोच और आचरण को प्रभावित करते हैं, वे हमें बताते हैं कि हमारे लिए सही क्या है और गलत क्या, शिक्षक दिवस पर हमें अपने हर तरह के शिक्षकों को सलाम करना चाहिए....गुरु को जरूर याद करें जब हम जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं... क्योंकि गुरु हमें गढ़ते हैं....