शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Was Mullah Abdul Ghani Baradar killed
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (18:22 IST)

क्या मारा गया मुल्ला अब्दुल गनी बरादर, सामने आई सचाई...

क्या मारा गया मुल्ला अब्दुल गनी बरादर, सामने आई सचाई... - Was Mullah Abdul Ghani Baradar killed
अफगानिस्तान के उप प्रधानमंत्री और तालिबानी नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के मारे जाने की अटकलों के बीच अफगानिस्तान की सरकारी टीवी पर बरादर का एक इंटरव्यू प्रसारित किया गया है, जिसमें वह खुद के घायल होने की खबरों का खंडन करता नजर आ रहा है।

वीडियो में वह कह रहा है कि नहीं, यह सच नहीं है, मैं ठीक हूं और बिलकुल स्वस्थ हूं। जिसके जरिए ये दिखाने की कोशिश हुई है कि बरादर जिंदा है। अफगानिस्तान के टीवी चैनल आरटीए ने मुल्ला बरादर का इंटरव्यू प्रसारित किया है।

खबरों के अनुसार, बरादर ने सरकार के अंदर आंतरिक कलह होने की बात से भी इनकार किया है। बरादर ने कहा कि सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा है। हालांकि इससे पहले भी एक ऑडियो जारी हुआ था, जिसमें उन्‍होंने सोशल मीडिया पर खुद के निधन की खबर को झूठा करार दिया था।

कयास लगाए जा रहे हैं कि तालिबान में नेतृत्व को लेकर असहमति तेज है। खबरों के अनुसार, बरादर और खलील उर रहमान के बीच आपसी कहासुनी हुई है। इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए।
ये भी पढ़ें
‘मोदी’ सरकार में 7 बड़े फैसले जिन्‍होंने बदल दी देश की दशा और दिशा