बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Taliban in Panjshir
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (14:42 IST)

पंजशीर में नॉर्दर्न अलायंस ने कराया तालिबान का जोर, 13 लड़ाकों की मौत

पंजशीर में नॉर्दर्न अलायंस ने कराया तालिबान का जोर, 13 लड़ाकों की मौत - Taliban in Panjshir
काबुल। अफगानिस्तान पर आसानी से कब्जा जमाने वाले तालिबान को पंजशीर में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसके लड़ाकों को यहां नॉर्दर्न अलायंस ने जोर करा दिया है। आज भी जंग में 13 तालिबानी लड़ाके मारे गए हैं।
 
तालिबान लगातार पंजशीर घाटी में प्रवेश कर प्रयास कर रहा है। हालांकि उसे अभी तक सफलता नहीं मिली है। पंजशीर प्रोविंस नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया गया कि पंजशीर प्रांत के चिक्रिनो जिले में घात लगाकर किए गए एक हमले में तालिबान के 13 सदस्य मारे गए और उनका एक टैंक नष्ट हो गया।
 
एक दिन पहले ही नॉर्दर्न अलायंस ने दावा किया था कि उसने तालिबान 350 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इससे पहले पंजशीर के प्रवेश द्वार गुलबहार में भीषण जंग के दौरान तालिबान ने एक पुल उड़ा दिया था। यह पुल गुल बहार रोड को पंजशीर से जोड़ता था।
 
काबुल से 150 किलोमीटर दूर पंजशीर में तालिबान एक बार भी जीत हासिल नहीं कर सका है। यह इलाका नॉर्दन अलायंस का गढ़ माना जाता है। अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद सीनियर विद्रोही लड़ाकों का नेतृत्व कर रहे हैं। उपराष्‍ट्रपति सालेह भी अफगानी सैनिकों के साथ उनका समर्थन कर रहे हैं।