शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. ISIS claims responsibility for latest attacks in Kabul
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 अगस्त 2021 (21:47 IST)

ISIS ने ली काबुल में ताजा हमलों की जिम्मेदारी

ISIS ने ली काबुल में ताजा हमलों की जिम्मेदारी - ISIS claims responsibility for latest attacks in Kabul
काहिरा। इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन ने काबुल में सोमवार को रॉकेट से हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। आतंकवादी संगठन ने कहा कि उसने अफगानिस्तान की राजधानी स्थित हवाई अड्डे पर कम से कम 6 कत्युषा रॉकेट दागे थे।

आतंकवादियों द्वारा दागे गए रॉकेट काबुल हवाई अड्डे के करीब गिरे थे। आतंकवादी संगठन की मीडिया इकाई अमाक न्यूज एजेंसी ने हमले की जिम्मेदारी संबंधी दावे किए। हालांकि उसने घटना की विस्तृत जानकारी नहीं दी।अमेरिकी सेना ने कहा कि पांच रॉकेट सोमवार की सुबह हवाई अड्डे पर मौजूद अमेरिकी बलों को निशाना बनाकर दागे गए थे लेकिन रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल कर उन्हें नाकाम कर दिया गया।

हालांकि इस हमले का असर अमेरिकी सेना के मालवाहक विमानों सी-17 की उड़ानों पर नहीं पड़ा जो हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं। आतंकवादियों द्वारा यह नवीनतम हमला है। इससे पहले इस्लामिक स्टेट ने गुरुवार को हवाई अड्डे के एक प्रवेश द्वार पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 169 अफगानों और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जन्माष्टमी पर योगी बोले, हे बांके बिहारी! Corona रूपी राक्षस का अंत करें...